In your birth day brings happiness in the word अपने जन्म दिन में पेंड लगा कर दुनिया को रोशन करें
एक साल में 365 दिन होते हैं , और इन 365 दिनों में हर रोज किसी न किसी का बर्थडे होता हैं । रोज किसी भी काम को करने में थकावट महसूस होती है, उस काम का मन नहीं करता है । क्या कोई ऐसा काम नहीं जिसे एक दिन कर के पुरे साल खुशियां मनाई जा सके और उसके लिए 365 दिन ख़ुशी हो । अपने बर्थडे के दिन कोई ऐसा काम हो जिसे कर के प्राउड फील हो और किसी को बताने या suggest करने से आप गर्व महसूस करें । जिसके लिए आपको एक साल में एक दिन नहीं, सिर्फ एक घंटा या उससे भी काम सामय के लिए काम कर के पुरे साल जश्न मना सकते हैं । वो काम है अपने birthday के दिन एक पेंड लगाना ।
in your birth day brings happiness in the word अपने जन्म दिन में पेंड लगा कर दुनिया को रोशन करें |
हम पुरे साल 365 दिन में कागज , पेंसिल , पलंग , दरवाजा , खिड़की, कुर्सी , टेबल जैसे अनेको सामान इस्तेमाल करते हैं । जो सब पेड़ों के कटने से कटने से बनते हैं । सभी चीजों का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है । पर जो पेंड काटे जा चुके हैं उनका क्या ?????
रोज साल के 365 दिन हम मोबाइल , टीवी , बाइक , कार , और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का जी भरकर इस्तेमाल करते हैं, जिनके कारण पर्यावरण को काफी नुक्सान पहुँचता है । ऐसा इसलिए होता है क्यों की पेड़ों की संख्या काम होती जा रही है ।
1 ) आज बारिश के दिनों में काम बारिश होती हैं ।
2 ) गर्मियों के दिनों में बहुत ज्यादा गर्मी होती है ।
3 ) ठण्ड के दिनों में बहुत कम या बहुत ज्यादा ठण्ड होती हैं ।
आइये एक नयी सोंच जुड़ते हैं , अपना बर्थडे सबको स्पेशल लगता है और बर्थडे के दिन कुछ स्पेशल काम करना चाहता है और पेंड लगाने से स्पेशल काम क्या हो सकता है , तो प्लीज अपने बर्थडे के दिन एक पेंड जरूर लगाएं और अपने देश और इस दुनिया को सूंदर और अच्छा बनाने में मदद करें । अगर 125 करोड़ जनता एक एक पेंड अपने में लगाएं तो ये देश अमेजिंग इंडिया बन जायेगा और यहाँ की प्रकृति पूरी दुनिया में खूबसूरती की मिशाल बन जाएगी । आज के समय में गर्मी के दिनों में इतनी ज्यादा गर्मी होती है कि घर से बहार निकलना मुश्किल होता है । प्रकृति का संतुलन दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है । कल कारखानों से निकलने वाली गैसों के कारण ओजोन प[आर्ट पर्त काम होते जा रहा है । आज अगर हम ध्यान नहीं देंगे तो आगे पूरी दुनिया बर्बाद हो जाएगी । समय रहते इन सभी चीजों पर हमें ध्यान देना चाहिए । पेंड लगाने से हम इन सभी समस्याओं से 100 % निजात पा सकते हैं । सड़क के किनारे या अपने घर के आस - पास पेड़ों के होने से पर्यावरण साफ और शुध्द रहता है । इससे हमें O2 मिलती है जिससे हम साँस लेते हैं । पेंड - पौधे होने से हमें FRESH मिलते हैं । इन सबसे इतना सारा फायदा है फिर भी हम इनको नहीं लगते हैं । जहाँ पेंड - पौधे रहते हैं वहां हरियाली छायी रहती है और बिमारियों से बचाव भी होती है । हमें कम से कम आम , निम, आंवला, अमरुद, पीपल, बेल , निम्बू, ऐसे फल और फायदा देने वाले पेड़ों को लगाना ही चाहिए । इनसे हमें फल भी मिलेंगे और नीम जैसे पौधों से विभिन्न प्रकार के औषधि मिल सकती है । अनेको फायदे मिलते है , इन की हम सोंच भी नहीं सकते हैं । तुलसी का पौधा हर एक के घर में होना ही चाहिए , इसको रोज चाय के साथ लेने से अनेकों बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है । बहुत ही गुणकारी और लाभदायक पौधा माना जाता है । आप एक कर्म साल भर कर सकते हैं, एक वृक्ष लगा कर उसकी सेवा कर कर सकते है और जब उनमें फल लगेंगे तो सच मानिये सबसे ज्यादा ख़ुशी आपको होगी । आपकी वजह से पंछियों को घर और जानवरों को छाया मिलेगी और सब जानते हैं की जिव जंतुओं के लिए कुछ भी करना बहुत अच्छी बात होती है ।
संकल्प करें और एक पेंड लगाएं और फेसबुक पर उपलोड़े करें ।
THANKYOU
आइये एक नयी सोंच जुड़ते हैं , अपना बर्थडे सबको स्पेशल लगता है और बर्थडे के दिन कुछ स्पेशल काम करना चाहता है और पेंड लगाने से स्पेशल काम क्या हो सकता है , तो प्लीज अपने बर्थडे के दिन एक पेंड जरूर लगाएं और अपने देश और इस दुनिया को सूंदर और अच्छा बनाने में मदद करें । अगर 125 करोड़ जनता एक एक पेंड अपने में लगाएं तो ये देश अमेजिंग इंडिया बन जायेगा और यहाँ की प्रकृति पूरी दुनिया में खूबसूरती की मिशाल बन जाएगी । आज के समय में गर्मी के दिनों में इतनी ज्यादा गर्मी होती है कि घर से बहार निकलना मुश्किल होता है । प्रकृति का संतुलन दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है । कल कारखानों से निकलने वाली गैसों के कारण ओजोन प[आर्ट पर्त काम होते जा रहा है । आज अगर हम ध्यान नहीं देंगे तो आगे पूरी दुनिया बर्बाद हो जाएगी । समय रहते इन सभी चीजों पर हमें ध्यान देना चाहिए । पेंड लगाने से हम इन सभी समस्याओं से 100 % निजात पा सकते हैं । सड़क के किनारे या अपने घर के आस - पास पेड़ों के होने से पर्यावरण साफ और शुध्द रहता है । इससे हमें O2 मिलती है जिससे हम साँस लेते हैं । पेंड - पौधे होने से हमें FRESH मिलते हैं । इन सबसे इतना सारा फायदा है फिर भी हम इनको नहीं लगते हैं । जहाँ पेंड - पौधे रहते हैं वहां हरियाली छायी रहती है और बिमारियों से बचाव भी होती है । हमें कम से कम आम , निम, आंवला, अमरुद, पीपल, बेल , निम्बू, ऐसे फल और फायदा देने वाले पेड़ों को लगाना ही चाहिए । इनसे हमें फल भी मिलेंगे और नीम जैसे पौधों से विभिन्न प्रकार के औषधि मिल सकती है । अनेको फायदे मिलते है , इन की हम सोंच भी नहीं सकते हैं । तुलसी का पौधा हर एक के घर में होना ही चाहिए , इसको रोज चाय के साथ लेने से अनेकों बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है । बहुत ही गुणकारी और लाभदायक पौधा माना जाता है । आप एक कर्म साल भर कर सकते हैं, एक वृक्ष लगा कर उसकी सेवा कर कर सकते है और जब उनमें फल लगेंगे तो सच मानिये सबसे ज्यादा ख़ुशी आपको होगी । आपकी वजह से पंछियों को घर और जानवरों को छाया मिलेगी और सब जानते हैं की जिव जंतुओं के लिए कुछ भी करना बहुत अच्छी बात होती है ।
संकल्प करें और एक पेंड लगाएं और फेसबुक पर उपलोड़े करें ।
THANKYOU
1 comments:
Click here for commentsshair it
Thanks ConversionConversion EmoticonEmoticon